कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी तैयार, जून में अपोलो हॉस्पिटल के जरिये लग सकेगा टीका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2021 20:56 IST2021-05-27T20:52:03+5:302021-05-27T20:56:31+5:30

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए अब देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी अगले महीने से उपलब्ध होगी।

Apollo hospitals to start administering Sputnik V vaccine from June | कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी तैयार, जून में अपोलो हॉस्पिटल के जरिये लग सकेगा टीका

स्पूतनिक वी

Highlightsस्पूतनिक वी वैक्सीन को अपोलो हॉस्पिटल के जरिये लगवाया जा सकेगाकोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद तीसरी वैक्सीन होगीजून के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध होगी रूसी वैक्सीन

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए अब देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी अगले महीने से उपलब्ध होगी। हालांकि शुरुआत में इस वैक्सीन को अपोलो हॉस्पिटल के जरिये लगवाया जा सकेगा। अपोलो हॉस्पिटल की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने यह जानकारी दी है। 

कामिनेनी ने बताया कि स्पूतनिक वी देश में तीसरी वैक्सीन होगी। यह अपोलो के जरिये जून के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हम इस पर विश्वास करते हैं कि जब तक सभी लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती है, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। 

देश में तीसरी वैक्सीन होगी स्पूतनिक वी

स्पूतनिक वी का उत्पादन भी भारत में ही करने की तैयारी की जा रही है। जून में लोग स्पूतनिक वी की वैक्सीन लगवा सकेंगे। अभी तक भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है। 

दिल्ली को भी मिलेगी वैक्सीन

उधर स्पूतनिक वी के निर्माताओं और दिल्ली सरकार में भी बात बन गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार, आपूर्ति पर बात हुई है। लेकिन कितनी वैक्सीन मिलेगी, इस पर बातचीत चल रही है। 

 

Web Title: Apollo hospitals to start administering Sputnik V vaccine from June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे