अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- 'क्या मनीष सिसोदिया भी खो देंगे याददाश्त?'

By मनाली रस्तोगी | Published: July 23, 2022 11:48 AM2022-07-23T11:48:27+5:302022-07-23T11:51:05+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘‘ बेहद ईमानदार ’’ व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्हें सीबीआई द्वारा "झूठे मामले" में फंसाया जाएगा और कुछ दिनों में गिरफ्तार भी किया जा सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफारिश की है।

Anurag Thakur's jibe at Arvind Kejriwal will Manish Sisodia too lose memory | अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- 'क्या मनीष सिसोदिया भी खो देंगे याददाश्त?'

अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- 'क्या मनीष सिसोदिया भी खो देंगे याददाश्त?'

Highlightsमनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के प्रमुख हैं।केजरीवाल का कहना कि वह सिसोदिया को 22 साल से जानते हैं।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनपर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बचाने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनपर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बचाने का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी एएनआई से शनिवार को ठाकुर ने कहा कि आप (अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्रालय को एलजी के पत्र पर चुप हैं। यह आपके लोगों द्वारा आपकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार दिखाता है। जेल में अपनी याददाश्त खोने वाले सत्येंद्र जैन पर आरोप थे। क्या मनीष सिसोदिया भी याददाश्त खो देंगे?

अपनी बात को जारी रखते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपके विभागों से एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। आपने राजनीति में आने से पहले बड़े-बड़े दावे किए लेकिन आपकी सरकार ने भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आपने भ्रष्टाचारियों को आश्रय दिया है और जिस तरह से आपने टीवी पर झूठ बोला था और भाजपा के किसी भी आरोप का जवाब नहीं दे सके, यह दर्शाता है कि एलजी की गृह मंत्रालय की सिफारिश जमीन पर है। भ्रष्ट मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए। आप जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति-2021-22 में कथित नियमों और प्रक्रिया का उल्लंघन करने के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर आदमी पार्टी (आप) सरकार के सामने नई मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उप मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए उन्हें "कट्टर ईमानदार" करार दिया है। उन्होंने साथ ही आशंका जताई है कि कुछ दिनों में भी सिसोदिया को "फर्जी" मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। 

एलजी की सिफारिश के बाद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया को पूरी तरह फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। मुझे पता चला कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला सीबीआई को भेजा गया है और एजेंसी कुछ ही दिनों में उसे गिरफ्तार करने वाली है। यह पूरी तरह फर्जी मामला है। इस मामले में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। आपने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। अरविंद केजरीवाल को भी जेल में डाल दो। उसे सूली पर चढ़ा दो। कई और अरविंद केजरीवाल सामने आएंगे, कई और मनीष सिसोदिया सामने आएंगे और देश आगे बढ़ेगा।

केजरीवाल ने कहा कि आप सभी (भाजपा नेता) (विनायक दामोदर) सावरकर के बच्चे हैं, जिन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हम भगत सिंह के बच्चे हैं, हम भगत सिंह को मानते हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के सामने झुकने से इनकार कर दिया, हमारी मूर्ति...हम जेल और फांसी के फंदे से नहीं डरते। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफारिश की है।

Web Title: Anurag Thakur's jibe at Arvind Kejriwal will Manish Sisodia too lose memory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे