'ममता दीदी सो रही हैं, जंगलराज लौट आया है...' रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई हिंसा पर बोले अनुराग ठाकुर

By आजाद खान | Published: April 2, 2023 12:02 PM2023-04-02T12:02:54+5:302023-04-02T13:11:47+5:30

रामनवमी के अवसर पर बिहार में हुई हिंसा पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 'दुर्भाग्य है कि बिहार फिर उसी राह पर जा रहा है। जैसा लालूराज के समय था। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर जंगलराज की वापसी हुई है।'

Anurag Thakur said Ram Navami violence in West Bengal and Bihar Mamta Didi is sleeping Jungle Raj returned | 'ममता दीदी सो रही हैं, जंगलराज लौट आया है...' रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई हिंसा पर बोले अनुराग ठाकुर

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsरामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई हिंसा पर अनुराग ठाकुर ने बोला है। उन्होंने कहा है कि राज्य में हिंसा हो रही है और ममता बनर्जी सो रही है। यही नहीं उन्होंने बिहार में हुए हिंसे पर भी बोला है और कहा है कि 'जंगलराज लौट आया है...।'

नई दिल्ली: रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा है कि ये सब कुछ होता रहा है ममता बनर्जी सो रही हैं।

यही नहीं रामनवमी के मौके पर बिहार में हुई हिंसा पर भी बोला है और कहा है कि 'मैं इतना ही कहूंगा कि जिस तरह से बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और 'जंगलराज' आ गया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू शासन के दौरान जो जंगलराज था, वह तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से लौट आया है।'

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में गुरुवार की शाम को रामनवमी की शोभायात्रा निकाला गया था। इस शोभायात्रा में दो समुहों के बीच जमकर हिंसा हुई थी। ऐसे में इस हिंसा में पुलिस की गाड़ी समेत कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है और तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई थी। 

क्या कहा अनुराग ठाकुर ने

दरअसल, अनुराग ठाकुर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 'आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन' के मौके पर यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई हिंसा पर बोलते हुए एएनआई से कहा है कि "रामनवमी के समय जैसे बंगाल और कुछ अन्य राज्यों में हिंसा हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता दीदी सो रही है, एक वर्ग को संरक्षण दे रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम के नाक तले हिंदूओं पर हमला होता है और वे मुकदर्शक बनी रहती हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा है कि "कानून व्यवस्था कैसे चरमराती है इसकी सबसे बड़ी रोल मॉडल ममता बनर्जी हैं। एक वर्ग के साथ खड़े होकर हिंदूओं के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसाया कैसे जाता है वह ममता बनर्जी के बोलों से नज़र आता है। ममता जी, थोड़ी तो ममता दिखाइए।"

हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई है कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है और शनिवार को कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं पुलिस ने दो मामले भी दर्ज किए है औक कई इलाकों में धारा 144 भी लगाई गई है। रविवार को बिहार पुलिस ने बताया है कि सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हालात स्थिर है और नियंत्रण में है। 

पुलिस के अनुसार, असामाजिक तत्वों की पहचान के बाद घटना के सिलसिले में नालंदा में 27 और सासाराम में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और नालंदा में भी धारा 144 को लागू किया गया है। 
 

 


 

Web Title: Anurag Thakur said Ram Navami violence in West Bengal and Bihar Mamta Didi is sleeping Jungle Raj returned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे