अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी नियुक्त

By भाषा | Updated: November 15, 2020 18:37 IST2020-11-15T18:37:58+5:302020-11-15T18:37:58+5:30

Anurag Thakur appointed in charge of BJP for Jammu and Kashmir local body elections | अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी नियुक्त

अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी नियुक्त

नयी दिल्ली, 15 नवंबर भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को और वृहद हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है।

पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और हरियाणा के करनाल से पार्टी के सांसद संजय भाटिया जम्मू और कश्मीर में ठाकुर के साथ सह-प्रभारी की भूमिका निभाएंगे।

एक अन्य विज्ञप्ति के मुताबिक वृहद हैदराबाद नगर निगम चुनावों में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार और गुजरात भाजपा के सचिव प्रदीप सिंह वाघेला को भूपेंद्र यादव के साथ सह-प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा की ओर से स्थानीय निकाय के चुनावों में केंद्रीय नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना दर्शाता है कि वह इन चुनावों को भी बेहद गंभीरता से ले रही है।

तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा था और हाल ही में उसने दुब्बक विधासभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। भाजपा के एम रघुनंदन राव ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सोलीपेटा सुजाता को हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anurag Thakur appointed in charge of BJP for Jammu and Kashmir local body elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे