अनूपशहर के उप अधीक्षक दुष्कर्म पीड़ित दो लड़कियों की अस्वाभाविक मौत मामले में निलंबित

By भाषा | Updated: November 19, 2020 19:39 IST2020-11-19T19:39:11+5:302020-11-19T19:39:11+5:30

Anupshahar Deputy Superintendent Suspended in Unnatural Death of Two Girls Victims of Rape | अनूपशहर के उप अधीक्षक दुष्कर्म पीड़ित दो लड़कियों की अस्वाभाविक मौत मामले में निलंबित

अनूपशहर के उप अधीक्षक दुष्कर्म पीड़ित दो लड़कियों की अस्वाभाविक मौत मामले में निलंबित

बुलंदशहर ,19 नवंबर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर जिले के एक पुलिस उप अधीक्षक को उनके इलाके में कथित तौर पर बलात्कार पीड़ित दो लड़कियों की अस्वाभाविक मौत के मामले में निलंबित कर दिया ।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूपशहर के पुलिस उप अधीक्षक अतुल कुमार चौबे को पहले पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया था, बुधवार रात राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

चौबे अनूपशहर में क्षेत्राधिकारी थे और बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की एक दलित दुष्कर्म पीड़िता की गंभीर रूप से जलने से मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो जाने के एक दिन बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों के अनुसार उनकी बच्ची से तीन माह पहले दुष्कर्म किया गया था और आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने से इनकार करने पर आरोपियों के परिजन ने उनकी बच्ची को आग के हवाले कर दिया।

लड़की के परिजन और पीड़िता ने एक कथित वीडियो में आरोपियों के परिजनों द्वारा आग लगाने की बात कही है।

गौरतलब है कि दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की शिकायत घटना के एक दिन बाद 15 अगस्त को पुलिस में दर्ज कराई गई थी, और इसके बाद मुख्य आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था।

लड़की के परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने और पीड़िता को आग के हवाले करने का आरोप लगाया है।

वहीं एक अन्य घटना में सोमवार को अनूपशहर पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में 19 वर्षीय एक युवती ने कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में युवती ने तीन लोगों पर उससे साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और यह कदम उठाने के लिए उन्हें की जिम्मेदार ठहराया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को युवती की मौत के बाद पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी।

पुलिस ने बताया कि उनमें से एक आरोपी अबरार को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने और अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में एक के बाद एक हुई जघन्य घटनाओं में त्वरित कार्रवाई नहीं करने के आरोप में पुलिस उप अधीक्षक को निलंबित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anupshahar Deputy Superintendent Suspended in Unnatural Death of Two Girls Victims of Rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे