दिल्ली के निजी अस्पताल में दो कोविड पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों को एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई

By भाषा | Updated: June 3, 2021 17:53 IST2021-06-03T17:53:24+5:302021-06-03T17:53:24+5:30

Antibody cocktail therapy given to two covid senior citizens at private hospital in Delhi | दिल्ली के निजी अस्पताल में दो कोविड पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों को एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई

दिल्ली के निजी अस्पताल में दो कोविड पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों को एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई

नयी दिल्ली, तीन जून बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हृदय संबंधी समस्याओं वाले दो कोविड पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों को ‘एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई और उन्हें गंभीर जटिलताओं के चपेट में आने से बचाया गया।

बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल में मंगलवार को सुनीरमल घटक (70) और सुरेश कुमार त्रेहन (65) को कासिरिविमैब और इम्डेवीमैब का कॉकटेल दिया गया। इस उपचार पद्धति के बारे में कहा जाता है कि इससे हल्के से मध्यम लक्षणों वाले रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि घटक हृदय की एक ज्ञात समस्या से पीड़ित हैं और उनकी पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी।

एक बयान में कहा गया है कि त्रेहन ने दो दिन पहले अस्पताल को सांस लेने में गंभीर रूप से तकलीफ होने की सूचना दी और लेटने में असमर्थ थे। उन्हें पहले कोई बीमारी नहीं थी।

उन दोनों का ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर 95 प्रतिशत से अधिक था और कोविड-19 लक्षण विकसित होने के तीन दिनों के भीतर अस्पताल आ गए।

बयान में कहा गया कि अस्पताल ने मंगलवार को अत्यंत उच्च जोखिम वाले इन दोनों कोविड पीड़ित वरिष्ठ नागरिक रोगियों को गंभीर जटिलताओं से बचाने के लिए सफलतापूर्वक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी।

यह पहली बार है जब इस अस्पताल में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antibody cocktail therapy given to two covid senior citizens at private hospital in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे