मोहाली के अस्पताल में 72 वर्षीय कोविड मरीज को एंटीबॉडी कॉकटेल चढ़ाया गया

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:20 IST2021-05-30T22:20:19+5:302021-05-30T22:20:19+5:30

Antibody cocktail offered to 72-year-old Kovid patient at Mohali hospital | मोहाली के अस्पताल में 72 वर्षीय कोविड मरीज को एंटीबॉडी कॉकटेल चढ़ाया गया

मोहाली के अस्पताल में 72 वर्षीय कोविड मरीज को एंटीबॉडी कॉकटेल चढ़ाया गया

चंडीगढ़, 30 मई पंजाब के मोहाली में 72 वर्षीय कोविड मरीज को रविवार को एक निजी अस्पताल में ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकेटल’ उपचार दिया गया है। इससे पहले दिल्ली और गुड़गांव के अस्पताल में इसी तरह के दो मरीजों को यही उपचार दिया गया था।

मोहाली स्थित इस निजी अस्पताल ने एक बयान में बताया कि मरीज दो दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उन्हें मधुमेह है तथा किडनी की भी बीमारी है।

बयान के मुताबिक, मरीज को कॉकटेल की एक खुराक चढ़ाई गई है और मरीज स्थिर है।

मोहाली फोर्टिस अस्पताल के ‘क्रिटिकल केयर, पल्मोनोलॉजी और चेस्ट एवं स्लीप मेडिसिन’ विभाग में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ ज़फर अहमद ने कहा कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडिज़ को ‘कृत्रिम रूप से प्रयोगशाला में बनाया गया है’ और यह वही एंटीबॉडी हैं जिन्हें शरीर बीमारी से लड़ने के लिए बनाता है।

डॉ अहमद ने बयान में कहा कि इस कॉकटेल में, कासिरिविमाब और इम्देवीमाब, मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज़ हैं जो खासतौर पर सार्स-कोव-2 के स्पाइक प्रोटिन को अवरूद्ध करती हैं जिससे कोरोना वायरस का मानव कोशिकाओं में प्रवेश रुकता है।

दवा कंपनी रोशे इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को ऐलान किया था कि रोशे कि एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में शुरू किया जा रहा है और इसकी एक खुराक की कीमत 59,750 रुपये है तथा इसका इस्तेमाल मामूली और मध्यम स्तर के कोविड-19 के उन मरीजों के लिए किया जा सकता है जिनको खतरा ज्यादा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antibody cocktail offered to 72-year-old Kovid patient at Mohali hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे