चमगादड़ों की दो प्रजातियों में पाया गए निपाह वायरस के एंटीबॉडी
By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:33 IST2021-09-29T18:33:03+5:302021-09-29T18:33:03+5:30

चमगादड़ों की दो प्रजातियों में पाया गए निपाह वायरस के एंटीबॉडी
तिरुवनंतपुरम, 29 सितंबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) द्वारा चमगादड़ों की दो प्रजातियों के नमूनों में निपाह वायरस के एंटीबॉडी पाए गए हैं। इससे उन आशंका को बल मिला है जिसके अनुसार यह घातक बीमारी चमगादड़ों के माध्यम से फैली।
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि एनआईवी पुणे ने कोझिकोड से चमगादड़ों की विभिन्न प्रजातियों के नमूने एकत्र किये थे जहां इस साल निपाह संक्रमण का एक मामला सामने आया था। उक्त मामले में 12 साल का एक बच्चा संक्रमित था और पांच सितंबर को उसकी मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि स्तनपायी जीव की दो प्रजातियों की जांच में पता चला कि उनमें निपाह के विरुद्ध काम करने वाले ‘आईजी’ एंटीबॉडी मौजूद हैं। मंत्री ने कहा कि बाकी नमूनों की जांच भी प्रयोगशाला में की गई और उसके नतीजे जल्दी ही उपलब्ध होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।