दिल्ली के छठे सीरो सर्वेक्षण में 90 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पायी गई

By भाषा | Published: October 27, 2021 08:53 PM2021-10-27T20:53:55+5:302021-10-27T20:53:55+5:30

Antibodies found in more than 90 percent of people in Delhi's 6th sero survey | दिल्ली के छठे सीरो सर्वेक्षण में 90 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पायी गई

दिल्ली के छठे सीरो सर्वेक्षण में 90 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पायी गई

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर दिल्ली में कराए गए छठे सीरो सर्वेक्षण में शामिल 90 फीसदी से अधिक लोगों के शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पायी गई है। सरकार को बुधवार को सौंपी गई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इसका मतलब यह है कि दिल्ली को महामारी की दूसरी लहर जैसी तबाही मचाने वाली किसी अन्य लहर का सामना तब तक नहीं करना पड़ेगा, जब तक कि वायरस का कोई अन्य गंभीर स्वरूप सामने नहीं आता।

अधिकारी ने कहा, '' हालांकि, सीरो सर्वेक्षण में उच्च स्तर पर एंटीबॉडी विकसित होने की जानकारी सामने आने के बावजूद हम ये नहीं कह सकते कि दिल्ली ने हर्ड इम्युनिटी (सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता) प्राप्त कर ली है।''

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, '' हमने छठे सीरो सर्वेक्षण के दौरान एकत्र किए गए नमूनों में से 90 फीसदी से अधिक में कोविड एंटीबॉडी का पता लगाया है।''

छठे सीरो सर्वेक्षण के अंतर्गत 24 सितंबर से नमूने एकत्र करना शुरू किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी से कुल 28,000 नमूने एकत्र किए गए थे।

सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक जिले में सीरो सकारात्मक दर 85 फीसदी से अधिक रही जिसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक रही।

गौरतलब है कि दिल्ली में जनवरी में कराए गए पांचवें सीरो सर्वेक्षण में 56 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पायी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antibodies found in more than 90 percent of people in Delhi's 6th sero survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे