सनातन संस्था के सदस्य वैभव के घर से ATS ने बरामद किए बम, वकील ने कहा- ये देश का कैसा कानून?

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 10, 2018 11:07 IST2018-08-10T10:51:25+5:302018-08-10T11:07:24+5:30

घटना गुरुवार ( 9 अगस्त) की है। देर रात वैभव रावत के घर से विस्फोटक बरामद किया गया था। संदेह जताया जा रहा है कि यह आरडीएक्स है।

Anti-Terrorism Squad arrest of Vaibhav Raut for recovered some suspicious material | सनातन संस्था के सदस्य वैभव के घर से ATS ने बरामद किए बम, वकील ने कहा- ये देश का कैसा कानून?

सनातन संस्था के सदस्य वैभव के घर से ATS ने बरामद किए बम, वकील ने कहा- ये देश का कैसा कानून?

मुंबई, 10 अगस्त:महाराष्ट्र के पालघर जिले के नल्लासोपारा में सनातम संस्था के सदस्य वैभव रावत के घर से तकरीबन आठ बम एटीएस ने बरामद किए हैं।  गुरुवार ( 9 अगस्त)  देर रात वैभव रावत के घर से विस्फोटक बरामद किया गया था। संदेह जताया जा रहा है कि यह आरडीएक्स है।

वैभव राउत के वकील संजीव पुनालेकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एटीएस ने मुझे वैभव राउत की गिरफ्तारी के बारे में सूचित नहीं किया है। आश्चर्य है कि इस देश और खासकर के महाराष्ट्र में किस प्रकार का कानून चल रहा है। हम सभी कानूनी कदम उठाएंगे।  


पुलिस के मुताबिक, नल्लासोपारा पश्चिम के भंडार आली में यह विस्फोटक बरामद हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक विस्फोटक के बारे में सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और पालघर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच चल रही है।

बता दें कि वैभव राउत फिर से पुलिस की रडार पर था। वह तोड़फोड़ और विध्वंसक गतिविधियों में हमेशा शामिल रहता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राउत सनातन संस्‍था और हिंदू जनजागृति समिति का सदस्‍य भी था। हालांकि सनातन संस्‍था ने पूरे मामले से दूरी बना ली है और कहा है कि राउत उसका कार्यकर्ता नहीं है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Anti-Terrorism Squad arrest of Vaibhav Raut for recovered some suspicious material

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे