बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीका 'बहुत जल्द' उपलब्ध होगा: मांडविया

By भाषा | Published: August 19, 2021 11:02 PM2021-08-19T23:02:26+5:302021-08-19T23:02:26+5:30

Anti-Covid vaccine for children will be available 'very soon': Mandaviya | बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीका 'बहुत जल्द' उपलब्ध होगा: मांडविया

बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीका 'बहुत जल्द' उपलब्ध होगा: मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि बच्चों के लिए विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके को लेकर जारी अनुसंधान के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं और यह टीका ''बहुत जल्द'' उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र कोरोना वायरस के खिलाफ देश के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करने को लेकर प्रतिबद्ध है। मांडविया ने राजकोट में कहा, '' हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करना है। भारत सरकार पहले ही जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोविड-19 टीका विकसित करने के लिए अनुसंधान करने की अनुमति दे चुकी है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके शोध के नतीजे अगले महीने आ जाएंगे। मुझे विश्वास है कि बच्चों के लिए टीके बहुत जल्द उपलब्ध होंगे।'' एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े सितंबर तक आ सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-Covid vaccine for children will be available 'very soon': Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे