मध्यप्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार

By भाषा | Updated: September 7, 2021 13:44 IST2021-09-07T13:44:50+5:302021-09-07T13:44:50+5:30

Anti-Covid-19 vaccination figure in Madhya Pradesh crosses four crore | मध्यप्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार

मध्यप्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार

भोपाल, सात सितंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों के अनुशासन और जज्बे से चार करोड़ से अधिक पात्र नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।

एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘प्रदेश में अब तक 4,00,78,730 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 90,73,953 लोग ऐसे है जिन्हें टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।’’

चौहान ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा और इस दिन अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने की कार्ययोजना बनाई गयी है। इस महाअभियान के माध्यम से हम सितम्बर माह के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को टीके की प्रथम खुराक लगाने का प्रयास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-Covid-19 vaccination figure in Madhya Pradesh crosses four crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे