PWD घोटाला मामले में केजरीवाल मुश्किल में, साढू के बेटे को एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

By भारती द्विवेदी | Updated: May 10, 2018 12:14 IST2018-05-10T12:14:18+5:302018-05-10T12:14:18+5:30

इस मामले में सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम भी शामिल है, जिनका पिछले साल निधन हो चुका है।

Anti corruption bureau arrested arvind kejriwal relative Vinay Bansal in PWD Scam | PWD घोटाला मामले में केजरीवाल मुश्किल में, साढू के बेटे को एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

PWD घोटाला मामले में केजरीवाल मुश्किल में, साढू के बेटे को एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 मई: लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घिरते दिख रहे हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस घोटाले के लोकर केजरीवाल के साढू़ सुरेंद्र कुमार बंसल को के बेटे को गिरफ्तार किया है। विनय बंसल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने बंसल की कंपनी (रेनू कंस्ट्रक्शन) और दो अन्य कंपनियों के खिलाफ 8 मई की शाम को केस दर्ज किया था। इन कंपनियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


कुछ महीने पहले आरटीआई के तहत जानकारी जुटाकर रोड एंटीकरप्शन आर्गनाइजेशन संस्था और पत्रकार राहुल शर्मा ने आइपी एस्टेट थाने में शिकायत की थी। सुरेंद्र कुमार बंसल पर आरोप है कि उन्होंने केजरीवाल की मदद से 10 करोड़ रुपये का पीडब्ल्यूडी का ठेका लिया था।

शिकायत दर्ज होने के बाद आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने मामले को आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया था। वहां भी केस दर्ज न करने पर शिकायतकर्ता ने तीस हजारी कोर्ट में अर्जी डाल मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की थी। जिसके बाद अदालत ने 7 मई को इस मामले को एंटी करप्शन ब्यूरो में भेजकर जांच करने को कहा था।

इस पूरे मामले में केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपने साढ़ू को ठेके दिलवाया। साल 2015 में पीडबल्यूडी ने शनि मंदिर से बकौली गांव तक नाले के निर्माण कार्य के लिए निविदा आवंटित किया था। जिसका काम सुरेंद्र कुमार बंसल की कंपनी रेनू कंस्ट्रक्शन को मिला था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
PWD Scam Updates, Highlights & News in Hindi: Anti corruption bureau arrested Arvind Kejriwal relative Vinay Bansal in PWD Scam.


Web Title: Anti corruption bureau arrested arvind kejriwal relative Vinay Bansal in PWD Scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे