गाजियाबाद, छह जुलाई मंदिर में शराब पीने और मांसाहार करने से रोकने पर जिस सेवादार को तीन युवकों ने पीटा था, उसकी सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुरादनगर इलाके में गंगा नहर के किनारे बृहस्पतिवार को हुई घटना में हमले का शिकार हुए एक अन्य सेवादार की पहले मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारी का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि तीनों हमलावरों को मुरादनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।