एक और सेवानिवृत्त अधिकारी की आंध्र प्रदेश सरकार में नियुक्ति की गई

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:08 IST2021-11-05T19:08:41+5:302021-11-05T19:08:41+5:30

Another retired officer appointed in Andhra Pradesh government | एक और सेवानिवृत्त अधिकारी की आंध्र प्रदेश सरकार में नियुक्ति की गई

एक और सेवानिवृत्त अधिकारी की आंध्र प्रदेश सरकार में नियुक्ति की गई

अमरावती, पांच नवंबर आंध्र प्रदेश सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी ए. गीतेश शर्मा को अपना विशेष अधिकारी (अंतरराष्ट्रीय सहयोग) नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने 1986 बैच के अधिकारी शर्मा की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में इस नए पद का सृजन किया है।

इससे पहले शर्मा विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) का पदभार संभाल रहे थे। गीतेश शर्मा सेवानिवृत्त हुए उन अधिकारियों की सूची में हैं जिन्हें जगन मोहन रेड्डी ने सरकार ने कई नए पद बनाकर उनपर नियुक्त किया है। इनमें से कुछ को कैबिनेट मंत्री की रैंक भी दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “केंद्र सरकार में भी इसी तरह कई पदों को भरा गया है।”

विशेष अधिकारी के रूप में शर्मा को सभी देशों के दूतावास से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत वह आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड की सहायता करेंगे तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर सलाह देंगे। मुख्य सचिव समीर शर्मा की ओर से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another retired officer appointed in Andhra Pradesh government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे