विधानसभा चुनाव से पहले एक और पुलिस पर्यवेक्षक पहुंचे बंगाल

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:44 IST2021-03-17T17:44:12+5:302021-03-17T17:44:12+5:30

Another police supervisor arrived in Bengal before the assembly elections | विधानसभा चुनाव से पहले एक और पुलिस पर्यवेक्षक पहुंचे बंगाल

विधानसभा चुनाव से पहले एक और पुलिस पर्यवेक्षक पहुंचे बंगाल

कोलकाता, 17 मार्च विधानसभा चुनाव की तैयारियों का मुआयना करने एक और पुलिस पर्यवेक्षक अनिल कुमार शर्मा बुधवार को यहां पहुंचे।

सीईओ कार्यालय के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग ने सोमवार को सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी शर्मा को नया पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।

इससे पहले, चुनाव आयोग ने अजय वी. नायक को विशेष महापर्यवेक्षक और विवेक दुबे को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। वे चुनाव तैयारियों का अवलोकन करने और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुआयना करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जुड़े एक स्रोत ने कहा, ‘‘ नए पुलिस पर्यवेक्षक जल्द अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।’’

बी मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा। मतगणना दो मई को की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another police supervisor arrived in Bengal before the assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे