अंडमान में कोविड-19 का एक और मरीज मिला, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हुई

By भाषा | Updated: December 12, 2021 09:42 IST2021-12-12T09:42:40+5:302021-12-12T09:42:40+5:30

Another patient of Kovid-19 found in Andaman, the total number of infected increased to 7697 | अंडमान में कोविड-19 का एक और मरीज मिला, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हुई

अंडमान में कोविड-19 का एक और मरीज मिला, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हुई

पोर्ट ब्लेयर, 12 दिसंबर अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक और मरीज मिलने के बाद इस केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान संक्रमण का यह नया मामला सामने आया।

अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में बीमारी से किसी की मौत नहीं होने के कारण महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 129 पर बना हुआ है।

केंद्र शासित क्षेत्र में फिलहाल कोविड-19 के सात मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another patient of Kovid-19 found in Andaman, the total number of infected increased to 7697

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे