उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत, 28 नए मामले आए

By भाषा | Updated: September 24, 2021 23:17 IST2021-09-24T23:17:48+5:302021-09-24T23:17:48+5:30

Another patient died of Kovid-19 in Uttar Pradesh, 28 new cases came | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत, 28 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत, 28 नए मामले आए

लखनऊ, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई है जबकि 28 नए मामले आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक देवरिया में एक संक्रमित की मौत होने से राज्य में इस महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22,890 हो गई है। वहीं, 28 नए मामले आने से राज्य में अबतक 17,097,47 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।इस तरह अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कुल 16,86,668 हो गई है। प्रदेश में इस समय 189 मरीज उपचाराधीन हैं।

सरकारी बयान के मुताबिक प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होने के बावजूद कोविड-19 का पता लगाने के लिए जांचे जा रहे नमूनों की संख्या में कमी नहीं की गई है। विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान कुल 2,20,745 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 7,73,65,923 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के 63 जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया।

बयान के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में दी गई खुराकों की संख्या 10 करोड़ पहुंचने के करीब है। प्रदेश में अबतक टीके की 9,88,83,207 खुराक दी गई जो कि देश में सर्वाधिक है। बृहस्पतिवार तक टीके की 8,08,85,097 पहली खुराक और 1,79,98,110 खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another patient died of Kovid-19 in Uttar Pradesh, 28 new cases came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे