मुंबई में एक और फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर का मामला सामने आया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:57 IST2021-07-02T00:57:24+5:302021-07-02T00:57:24+5:30

Another fake Kovid-19 vaccination camp case surfaced in Mumbai | मुंबई में एक और फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर का मामला सामने आया

मुंबई में एक और फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर का मामला सामने आया

मुंबई, एक जुलाई मुंबई पुलिस ने एक निजी कंपनी के लिए फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने के आरोप में बृहस्पतिवार को आठ लोगों के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज की। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी और निजी कंपनियों के लिए अवैध रूप से फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने वाले गिरोह का पिछले महीने भंडाफोड़ होने के बाद इस मामले में अब तक कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ताजा मामला इंटर गोल्ड कंपनी के लिए फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित करने से जुड़ा है।

एमआईडीसी अंधेरी पुलिस थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी द्वारा अप्रैल और मई में फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित कर कंपनी के कर्मियों को टीके की1055 खुराक दी गयीं। लेकिन उनमें से केवल 48 लोगों को ही टीकाकरण से संबंधित प्रमाण-पत्र जारी किया गया। कंपनी को बाद में पता चला कि आयोजकों ने टीकाकरण शिविर के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका से कोई अनुमति नहीं ली थी। आरोपी ने टीकाकरण शिविर के लिए कंपनी से 2.60 लाख रुपये लिए थे।

प्राथमिकी में प्रमुख आरोपी शिवम अस्पताल के डॉ मनीष त्रिपाठी, अरविंद जाधव तथा पवन सिंह, अनुराग, करीम, नेहा शर्मा और रोशनी पटेल समेत आठ लोगों के नाम हैं। डॉ त्रिपाठी और पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another fake Kovid-19 vaccination camp case surfaced in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे