स्वर्ण मंदिर धमाका: मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम, स्थानीयों ने पुलिस से किया था गहन जांच की मांग

By भाषा | Published: May 8, 2023 12:44 PM2023-05-08T12:44:17+5:302023-05-08T14:10:59+5:30

धमाके पर बोलते हुए अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने बताया है कि “हम जांच कर रहे हैं। यहां स्थिति सामान्य है। बम निरोधक दस्ते और एफएसएल की टीमें यहां हैं। एक व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है।”

Another explosion near the Golden Temple 2 explosions at the same place in 2 days police investigation | स्वर्ण मंदिर धमाका: मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम, स्थानीयों ने पुलिस से किया था गहन जांच की मांग

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsअमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास आज एक और धमाका हुआ है। इससे पहले इसी स्थान पर एक और धमाका भी हुआ था। ऐसे में विस्फोट की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और एफएसएल की टीमें वहां पहुंच गई है।

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर सोमवार को सुबह उस स्थान के पास एक अन्य विस्फोट हुआ, जहां छह मई को विस्फोट हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी तरह के नुकसान की खबर है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। 

पहले जहां विस्फोट हुआ था वहीं एक और धमाका हुआ है

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया है कि यह विस्फोट स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर उसी स्थान के पास हुआ, जहां शनिवार को विस्फोट हुआ था। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, विस्फोट सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ है। पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने जुटाना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने दोनों विस्फोटों की गहन जांच की मांग की है। 

जांच में जुटी टीम

धमाके की खबर मिलते ही घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम पहुंच गई है। वे जांच के लिए नमून एकत्र कर रहे और इस आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। मामले में बोलते हुए अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने एएनआई को बताया, “हम जांच कर रहे हैं। यहां स्थिति सामान्य है। बम निरोधक दस्ते और एफएसएल की टीमें यहां हैं। एक व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है।”

बता दें कि जांच टीम के अधिकारी घटनास्थल और उसके आस-पास इलाके की सही से जांच कर रहे है। उधर घटना पर बोलते हुए अमृतसर पुलिस ने कहा है कि "अमृतसर में हुए विस्फोट से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। स्थिति नियंत्रण में है। विस्फोट की जांच की जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है।"

स्थानियों ने गहन जांच की मांग की है

स्वर्ण मंदिर में पिछले 20 साल से रोजाना आने वाले जसबीर सिंह पट्टी ने कहा कि विस्फोटों ने श्रद्धालुओं में दहशत पैदा कर दी है और पुलिस को इन घटनाओं की गहन जांच करनी चाहिए। गत शनिवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था और कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए थे। 
 

Web Title: Another explosion near the Golden Temple 2 explosions at the same place in 2 days police investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे