असम में एक और मुठभेड़, आरोपी घायल

By भाषा | Updated: September 9, 2021 23:28 IST2021-09-09T23:28:23+5:302021-09-09T23:28:23+5:30

Another encounter in Assam, accused injured | असम में एक और मुठभेड़, आरोपी घायल

असम में एक और मुठभेड़, आरोपी घायल

गुवाहाटी, नौ सितंबर असम के उदलगुरी जिले में जबरन उगाही का एक आरोपी तब पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जब उसने हिरासत से कथित तौर पर भागने की कोशिश की। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

उदलगुरी के पुलिस अधीक्षक हिरण्य बर्मन ने कहा कि जबरन वसूली के कई मामलों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को मंगलवार को कार्बी आंगलोंग जिले में असम-नागालैंड सीमा से गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘उसे बाद में उदलगुरी लाया गया, जहां उस पर 2008 से कम से कम आठ मामले लंबित हैं। वह कई समूहों के लिए पैसे वसूलता था।’’

बर्मन ने कहा, ‘‘कल रात, वह पनेरी पुलिस थाने के तहत एक क्षेत्र में छिपाये गए हथियारों के स्थल पर अतिरिक्त एसपी के नेतृत्व वाली एक टीम को ले जा रहा था। बीच में, उसने लघु शंका के लिए रुकने का अनुरोध किया।’’

अधिकारी ने दावा किया कि उस दौरान, आरोपी भाग गया और पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिए कहा।

एसपी ने कहा, ‘‘जब वह नहीं रुका, तो हमारी टीम को उस पर गोलियां चलानी पड़ीं। उसके पैर में दो गोलियां लगी हैं। अब उसका तेजपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’

राज्य में मई के बाद से पुलिस मुठभेड़ों में कम से कम 23 संदिग्ध उग्रवादी और अपराधी मारे गए हैं क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर हथियार छीनने या हिरासत से भागने का प्रयास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another encounter in Assam, accused injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे