दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एक और डॉक्टर, पांच अन्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 28, 2020 04:28 IST2020-04-28T04:28:22+5:302020-04-28T04:28:22+5:30

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार तक अस्पताल के 59 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया, ‘‘ 69 लोगों के नमूनों की जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई।

Another doctor at Babu Jagjivan Ram Hospital in Delhi, five other workers infected with corona virus | दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एक और डॉक्टर, पांच अन्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एक और डॉक्टर, पांच अन्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

Highlightsकुछ नमूने दूसरी प्रयोगशाला में भेजी गई जहां से आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।इसके साथ ही अब तक अस्पताल के 65 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

नयी दिल्ली:दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम अस्पताल का एक और डॉक्टर और पांच अन्य कर्मी के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जहांगीरपुरी स्थित इस अस्पताल के करीब 65 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच, उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल में प्लू क्लिनिक सहित आपातकलीन वॉर्ड और तीन बर्हिगमन रोगी विभाग की सेवाएं सोमवार को बहाल कर दी गई।

इस अस्पताल की एक नर्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सेवाएं स्थगित कर दी गई थी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार तक अस्पताल के 59 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया, ‘‘ 69 लोगों के नमूनों की जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई। इनमें से पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। कुछ नमूने दूसरी प्रयोगशाला में भेजी गई जहां से आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इसके साथ ही अब तक अस्पताल के 65 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।’’ अधिकारी ने बताया कि इस गंभीर संकट के बाद अस्पताल को आंशिक रूप से बंद कर दिया है। उत्तरी दिल्ली के जिलाधिकारी दीपक शिंदे ने बताया, ‘‘ नाजुक हालत में भर्ती मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और अस्पताल प्रबंधन उनकी देखभाल कर रहा है।’’

वहीं हिंदू राव अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि प्रशासन नर्स की सहकर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के बाद आई रिपोर्ट का रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। नर्स की सहकर्मी ने आरोप लगाया था कि लक्षण दिखने के बाद उस छुट्टी नहीं दी गई। उत्तर दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी ने बताया कि अस्पताल परिसर को रविवार को संक्रमण मुक्त किया गया। 

Web Title: Another doctor at Babu Jagjivan Ram Hospital in Delhi, five other workers infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे