आपदाग्रस्त रैंणी से एक और शव मिला, मरने वालों की संख्या 77 हुई

By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:34 IST2021-03-24T20:34:49+5:302021-03-24T20:34:49+5:30

Another dead body found by disaster struck, death toll rises to 77 | आपदाग्रस्त रैंणी से एक और शव मिला, मरने वालों की संख्या 77 हुई

आपदाग्रस्त रैंणी से एक और शव मिला, मरने वालों की संख्या 77 हुई

गोपेश्वर, 24 मार्च उत्तराखंड के चमोली जिले के आपदाग्रस्त रैंणी क्षेत्र से बुधवार को बचाव दलों को एक और शव बरामद हुआ जिसके बाद पिछले माह आई त्रासदी में मरने वालों की संख्या 77 हो गयी है।

चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मिला शव महिला का है जिसकी शिनाख्त कराई जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, अभी तक कुल 77 शव एवं 35 मानव अंग अलग-अलग आपदा प्रभावित स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 44 शवों एवं एक मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है ।

जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किया गया है। पुलिस के अनुसार जोशीमठ थाने में आपदा में लापता हुए कुल 205 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

चमोली में ऋषिगंगा नदी में सात फरवरी को आई आपदा के बाद से क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

ऋषिगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ में एनटीपीसी की निर्माणाधीन परियोजना को भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another dead body found by disaster struck, death toll rises to 77

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे