एक और बदलाव, उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘धाराशिव’, मध्य रेलवे ने दी मंजूरी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2025 21:45 IST2025-05-30T21:44:28+5:302025-05-30T21:45:16+5:30
महाराष्ट्र सरकार पहले ही उस्मानाबाद शहर और जिले का नाम बदलकर ‘धाराशिव’ कर चुकी है और स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रेलवे के पास लंबित था।

file photo
मुंबईःमहाराष्ट्र में मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘धाराशिव’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व में उस्मानाबाद नाम से जाना जाने वाला स्टेशन, जिसका स्टेशन कोड ‘यूएमडी’ था, अब आधिकारिक रूप से ‘धाराशिव’ नाम से जाना जाएगा और इसका नया स्टेशन कोड ‘डीआरएसवी’ होगा। महाराष्ट्र सरकार पहले ही उस्मानाबाद शहर और जिले का नाम बदलकर ‘धाराशिव’ कर चुकी है और स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रेलवे के पास लंबित था।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘नए स्टेशन के नाम और कोड को भारतीय रेलवे सम्मेलन एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।’’ इसमें कहा गया कि नाम बदलने की प्रक्रिया के वास्ते मुंबई यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) एक जून 2025 को रात 11:45 बजे से देर रात 01:30 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। उस्मानाबाद नाम हैदराबाद रियासत के 20वीं सदी के शासक के नाम पर रखा गया था। धाराशिव इस क्षेत्र में 8वीं सदी के एक गुफा परिसर का नाम है।