केरल में सामने आया जीका वायरस का एक और मामला , अबतक 38 लोग उसकी चपेट में

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:14 IST2021-07-20T20:14:17+5:302021-07-20T20:14:17+5:30

Another case of Zika virus surfaced in Kerala, so far 38 people are in its grip | केरल में सामने आया जीका वायरस का एक और मामला , अबतक 38 लोग उसकी चपेट में

केरल में सामने आया जीका वायरस का एक और मामला , अबतक 38 लोग उसकी चपेट में

तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई केरल में एक और व्यक्ति के जीका वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में इस संक्रमण के 38 मामले सामने आये हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने एक बयान में कहा कि जांच में तिरुवनंतपुरम के कुलाथुर में 49 वर्षीय एक महिला जीका से संक्रमित पायी गयी। उनके अनुसार इस संबंध में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणु प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया था ।

मंत्री ने बताया कि सभी संक्रमितों का स्वास्थ्य फिलहाल संतोषजनक है तथा आठ मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another case of Zika virus surfaced in Kerala, so far 38 people are in its grip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे