दिल्ली न्यायालय की 'ग्रुप डी' भर्ती परीक्षा धांधली मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 19, 2021 08:59 PM2021-06-19T20:59:02+5:302021-06-19T20:59:02+5:30

Another accused arrested in Delhi Court's 'Group D' recruitment exam rigging case | दिल्ली न्यायालय की 'ग्रुप डी' भर्ती परीक्षा धांधली मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली न्यायालय की 'ग्रुप डी' भर्ती परीक्षा धांधली मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जींद (हरियाणा), 19 जून दिल्ली न्यायालय की 'ग्रुप डी ' परीक्षा में धांधली की जांच कर रही एसटीएफ ने एक और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से पूछताछ के लिए उसे दो दिन की हिरासत में सौंप दिया गया। एसटीएफ ने यह जानकारी दी।

एसटीएफ के जांच अधिकारी राजेश ने शनिवार को बताया कि आरोपी सोमबीर ने अपनी जगह पर दूसरे युवक को परीक्षा में बैठाया था। अदालत से दो दिन की हिरासत में सौंपे जाने के बाद एसटीएफ फिलहाल उससे गिरोह के बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।

गौरतलब है कि उचाना थाना पुलिस ने 28 फरवरी को गांव काकड़ौद तथा नचारखेड़ा के बीच मुर्गी फार्म तथा मकान पर छापेमारी कर दिल्ली न्यायालय ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड किया था। पुलिस ने दनौदा कलां गांव के सुरेंद्र तथा दनौदा खुर्द गांव के हरदीप को पकड़ा था। छापे के दौरान कुछ लोग फरार होने में सफल रहे थे।

पुलिस जांच के दौरान सरगना के तौर पर काकड़ौद गांव के अशोक का नाम सामने आया था। जांच में खुलासा हुआ था कि अशोक ने सांठगांठ कर प्रश्नपत्र लीक करवाया और प्रश्नों के उत्तर भी परीक्षार्थियों के पास भेजे। यहां तक की कुछ परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। बाद में व्यापक स्तर पर परीक्षा फर्जीवाडे को देखते हुए मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी।

एसटीएफ के जांच अधिकारी राजेश के अनुसार जांच के दौरान सामने आया था कि राजली गांव के सोमबीर की जगह पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने सोमबीर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की हिरासत पर एसटीएफ को सौंप दिया। फिलहाल एसटीएफ रिमांड पर लिए गए आरोपित से गिरोह से जुडे अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another accused arrested in Delhi Court's 'Group D' recruitment exam rigging case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे