छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:54 IST2021-06-27T19:54:37+5:302021-06-27T19:54:37+5:30

Another accused arrested in Chhatrasal Stadium quarrel case | छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 जून दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक पहलवान की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को भी गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव लौरा के रूप में की गयी है जो पेशे से एक पहलवान है और हरियाणा का रहने वाला है, फिलहाल वह नजफगढ़ के बापरौला गांव में रह रहा था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि लौरा को 26 जून की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी को रोहिणी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘ छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़ा मामले में वह शामिल पाया गया है और उसने भी अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की थी, जिसमें एक युवा पहलवान की मौत हो गई थी।’’

पुलिस ने बताया कि इस मामले में ओलंपिक खेलों में पदक विजेता सुशील कुमार सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर चार और पांच मई की दरम्यानी रात में कथित तौर पर संपत्ति विवाद में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों पर हमला किया था,हमले में गंभीर रूप से घायल धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी।

पुलिस ने कहा कि अदालत ने इस मामले में छह भगोड़े आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another accused arrested in Chhatrasal Stadium quarrel case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे