रांची, 21 अप्रैल झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 1547 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के 4,969 नये मामले सामने आये हैं, अभी तक कुल 1,72,315 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य में अभी तक 1,37,590 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 33,178 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 33,839 नमूनों की जांच की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।