सबरीमला में वार्षिक तीर्थयात्रा: केरल सरकार ने शुरू की तैयारी

By भाषा | Published: October 6, 2021 03:03 PM2021-10-06T15:03:24+5:302021-10-06T15:03:24+5:30

Annual pilgrimage to Sabarimala: Kerala government begins preparations | सबरीमला में वार्षिक तीर्थयात्रा: केरल सरकार ने शुरू की तैयारी

सबरीमला में वार्षिक तीर्थयात्रा: केरल सरकार ने शुरू की तैयारी

तिरुवनंतपुरम, छह अक्टूबर सबरीमला में वार्षिक तीर्थयात्रा से करीब एक महीने पहले केरल सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच तीर्थयात्री सुरक्षित रूप से दर्शन कर पाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है और एक संयुक्त कार्य योजना भी तैयार की गई है।

देवस्वम मंत्री के. राधाकृष्णन ने राज्य विधानसभा को बताया कि सरकारी दिशानिर्देशों के तहत सामाजिक दूरी के नियम को ध्यान में रखते हुए, भगवान अयप्पा मंदिर और उसके परिसर में तीर्थयात्रा के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने प्रश्नकाल में कहा कि पठनमथिट्टा और पास के एरुमेली स्थित पहाड़ी मंदिर की तलहटी पर पंबा में अस्पताल की सुविधा और आरटी-पीसीआर जांच की व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य और राजस्व विभागों की एक संयुक्त कार्य योजना तैयार की गई है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार ने कितनी संख्या में तीर्थयात्रियों को दर्शन करने की अनुमति दी जाए और मौजूद दिशानिर्देशों में ढील देने के संबंध में अभी अंतिम फैसला नहीं किया है।’’

इस साल वार्षिक तीर्थयात्रा 16 नवंबर से शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Annual pilgrimage to Sabarimala: Kerala government begins preparations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे