केडीपी पेन टू पब्लिश प्रतियोगिता 2021 के विजेताओं की घोषणा

By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:11 IST2021-07-23T15:11:33+5:302021-07-23T15:11:33+5:30

Announcement of winners of KDP Pen to Publish Competition 2021 | केडीपी पेन टू पब्लिश प्रतियोगिता 2021 के विजेताओं की घोषणा

केडीपी पेन टू पब्लिश प्रतियोगिता 2021 के विजेताओं की घोषणा

नयी दिल्ली, 23 जुलाई वार्षिक किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) पेन टू पब्लिश प्रतियोगिता 2021 में काल्पनिक विषयों पर लिखने वाले लेखकों ने बाजी मारते हुए सभी श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं। अमेजन ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

यह प्रतियोगिता पिछले चार वर्षों से आयोजित की जा रही है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा के साहित्य की सभी विधाओं में लेखकों के उत्कृष्ट कार्यों को सराहा जाता है।

किंडल कंटेंट इंडिया अमेजन के निदेशक अमोल गुरुवारा ने कहा, ‘‘हम इस प्रतियोगिता के चौथे संस्करण में कॉर्पोरेट पेशेवरों, चिकित्सकों और गृहिणियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों से आए लेखकों की हजारों प्रविष्टियों को देखकर बेहद खुश हैं, यह इस प्रतियोगिता की बढ़ती हुई लोकप्रियता को रेखांकित करता है।’’

‘‘द महाराजास फेक फियॉन्सी’’ (अंग्रेजी) के लिए अपेक्षा राव को, ‘‘ओए! मास्टर के लौंडे’’ (हिंदी) के लिए दीप्ति मित्तल और ‘‘ओपन पन्ना’’ (तमिल) के लिए अराथु को लंबे प्रारूप की श्रेणी में विजेता घोषित किया गया।

लघु कहानियों की श्रेणी में शीर्ष पुरस्कार विजय काकवानी को ‘‘द अनयूजुअल बॉन्ड’’ (अंग्रेजी), चंद्रभानु सोलंकी को ‘‘फालतू के कागज’’ (हिंदी) और शशिकला मुरुगेसन को ‘‘थयुमनवन’’ (तमिल) के लिए दिए गए।

इस प्रतियोगिता में दुर्जोय दत्ता, आनंद नीलकांतन, दिव्य प्रकाश दुबे, अनु सिंह चौधरी, चारु निवेदिता और सी सरवणकार्तिकेयन जैसे दिग्गज लेखकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of winners of KDP Pen to Publish Competition 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे