तमिलनाडु में अधिक छूट देने की घोषणा, चाय की दुकानें खोलने की अनुमति

By भाषा | Updated: June 13, 2021 16:24 IST2021-06-13T16:24:25+5:302021-06-13T16:24:25+5:30

Announcement of more relaxation in Tamil Nadu, permission to open tea shops | तमिलनाडु में अधिक छूट देने की घोषणा, चाय की दुकानें खोलने की अनुमति

तमिलनाडु में अधिक छूट देने की घोषणा, चाय की दुकानें खोलने की अनुमति

चेन्नई, 13 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने 14 जून से राज्य के लगभग 27 जिलों में अधिक छूट देने की रविवार को घोषणा की, जिसमें चाय की दुकानों के दोबारा खोलने की अनुमति शामिल है।

पश्चिमी हिस्से में सात और कावेरी डेल्टा क्षेत्र के चार जिलों को छोड़कर शेष 27 जिलों में नयी छूट लागू होंगी। इनमें चेन्नई व इसके आसपास के जिले भी शामिल हैं।

स्टालिन ने एक बयान में कहा कि चाय की दुकानें सुबह छह से शाम पांच बजे तक खोली जा सकेंगी। उन्होंने गरम चाय घर ले जाने के लिये लोगों से प्लास्टिक की थैलियों के बजाय बर्तनों का इस्तेमाल करने की अपील की। ये दुकानें कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते 10 मई को राज्य में लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं और समय-समय पर इन पाबंदियों को बढ़ा जा चुका है।

बयान में कहा गया है, ''मिठाई आदि की दुकानें सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच खोली जा सकेंगी और केवल पार्सल सेवाओं की ही अनुमति होगी।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने जैसी कई सरकारी सेवाओं के लिए ई-सेवा केंद्र भी सोमवार से संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कंपनियों के कार्यालयों को भी 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति होगी। निर्माण कार्य की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है।

तमिलनाडु में पैंतीस दिनों के अंतराल के बाद 27 जिलों में सैलून, पार्क और राज्य द्वारा संचालित शराब की दुकानें 14 जून को फिर से खुल जाएंगी। राज्य सरकार ने शुक्रवार को इस तरह की छूट की घोषणा की थी । साथ ही उसने 21 जून की सुबह तक लॉकडाउन बढ़ा दिया था।

धार्मिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे और लॉकडाउन के विस्तारित अवधि के दौरान कोई सार्वजनिक या निजी बस सेवा संचालित नहीं की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of more relaxation in Tamil Nadu, permission to open tea shops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे