अन्ना हजारे कृषि कानूनों के खिलाफ कल से अनिश्चिकालीन अनशन शुरू करेंगे

By भाषा | Updated: January 29, 2021 19:05 IST2021-01-29T19:05:12+5:302021-01-29T19:05:12+5:30

Anna Hazare to start indefinite fast tomorrow against agricultural laws | अन्ना हजारे कृषि कानूनों के खिलाफ कल से अनिश्चिकालीन अनशन शुरू करेंगे

अन्ना हजारे कृषि कानूनों के खिलाफ कल से अनिश्चिकालीन अनशन शुरू करेंगे

मुंबई, 29 जनवरी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने घोषणा की है कि वह केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ शनिवार को महाराष्ट्र में अपने गांव रालेगन सिद्धि में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे।

उन्होंने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा, "मैं कृषि क्षेत्र में सुधारों की मांग करता रहा हूं, लेकिन केंद्र सही फैसले लेते नहीं दिख रहा है।’’

हजारे ने कहा, ‘‘किसानों को लेकर केंद्र कतई संवेदनशील नहीं है, इसीलिए मैं 30 जनवरी से अपने गांव में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर रहा हूं।’’

हजारे (83) ने अपने समर्थकों से अपील भी की कि वे कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अहमदनगर जिले में स्थित उनके गांव में एकत्र नहीं हों।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anna Hazare to start indefinite fast tomorrow against agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे