प्रोडक्शन और आर्टिस्ट मैनेजमेंट में अंकित ने हासिल किया मुकाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2021 08:01 IST2021-03-28T07:56:30+5:302021-03-28T08:01:11+5:30

निफ्ट कांगड़ा कॉलेज से डिजाइनिंग में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की।

Ankit achieved his position in production and artist management | प्रोडक्शन और आर्टिस्ट मैनेजमेंट में अंकित ने हासिल किया मुकाम

प्रोडक्शन और आर्टिस्ट मैनेजमेंट में अंकित ने हासिल किया मुकाम

Highlightsयुवा कंटेंट क्रिएटर्स की मदद कर रहे हैं।अंकित कहते हैं कि शार्ट वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स को विशेष रूप से अब महत्व मिल रहा है।

नई दिल्ली: अगर इंसान के अंदर किसी काम को करने का जुनून हो तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। चाहे उसके सामने कितनी भी परेशानियां आएं। अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो वह एक दिन अपना मुकाम जरूर हासिल कर लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अंकित यादव ने। अंकित हरियाणा के रहने वाले हैं। स्पोंसर्स को कंटेंट के साथ मार्केटिंग करना और नए बॉलीवुड फिल्म्स का नए ज़माने के यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेशन का कार्य करने का अंकित को पहले से ही शौक था। अंकित का मुख्य उदेशय कंटेंट विस्तार और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का है। 

डिजाइनिंग पूरी की है पढ़ाई
निफ्ट कांगड़ा कॉलेज से डिजाइनिंग में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इस दौरान उनकी दिलचस्पी डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में बड़ी और समय के साथ उनका अनुभव बढ़ता गया। पहली बार दिल्ली में रहते उन्होंने कंटेंट न्यूज़ ट्रैफिक और ऑडियंस नेटवर्क के काम से अपनी शुरुआत की। उसके बाद एक के बाद एक वह सफलता के शिखर पर  पहुंचते चले गए। 

साथियों के साथ मिलकर शुरू की कंपनी
अंकित अपने साथी धीरज जोरवाल, रोहित, संचित के साथ मिलकर कंपनी VCOI (ब्रांडजप मीडिया) के ज़रिए कंटेंट क्रिएटर्स की ब्रांडिंग में मदद कर रहे हैं। अंकित कहते हैं कि शार्ट वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स को विशेष रूप से अब महत्व मिल रहा है। इसलिए अब छोटे वीडियोज कंटेंट प्लेटफार्म पर कंपनी अपना विशेष ध्यान देगी। 52 गज का दामन सबसे पहले यूट्यूब पर नहीं बल्कि शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। उसके बाद ही गीत को इतनी प्रशंसा मिली। इस गाने को लिखा है मुकेश जाजी ने जो कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने द्वारा लिखे हुए बहुत से गीत प्रस्तुत कर चुके हैं। यह गीत रेणुका पंवार ने गाया है। इस गीत पर बहुत से यूट्यूब डांस चैनल्स ने अपनी प्रस्तुति भी दी है। अपने आने वाले समय में अंकित यादव और भी नए म्यूजिक लेबल्स को मैनेज करेंगे। अब देसी रिकार्ड्स एक पनिहारी नाम से राजस्थानी और हरियाणवी सांग अपने लेबल पर जल्द ही प्रस्तुत करेगा।

Web Title: Ankit achieved his position in production and artist management

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे