बाराबंकी में मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 23, 2021 12:37 PM2021-02-23T12:37:14+5:302021-02-23T12:37:14+5:30

Animal smuggler arrested after an encounter in Barabanki | बाराबंकी में मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी में मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी (उप्र) 23 फरवरी जिले के थाना सफदरगंज के ग्राम मुशकीनगर में मंगलवार की सुबह पशु तस्करी और गोकशी के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू पर पशु तस्करी और गोकशी के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सफदरगंज क्षेत्र के मुशकीनगर क्रासिंग के पास मुठभेड़ के बाद सतरिख थाना क्षेत्र निवासी शातिर अपराधी सोनू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक सूचना के बाद पुलिस ने सोनू की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया, लेकिन पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी।

प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सोनू के पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी अरुण भी घायल हुआ है। घायल अपराधी सोनू और सिपाही अरुण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Animal smuggler arrested after an encounter in Barabanki

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे