अनिल विज ने अधिकारियों को धर्मांतरण रोधी कानून का मसौदा तैयार करने का दिया निर्देश

By भाषा | Updated: February 11, 2021 22:36 IST2021-02-11T22:36:17+5:302021-02-11T22:36:17+5:30

Anil Vij directed the officials to draft the anti-conversion law | अनिल विज ने अधिकारियों को धर्मांतरण रोधी कानून का मसौदा तैयार करने का दिया निर्देश

अनिल विज ने अधिकारियों को धर्मांतरण रोधी कानून का मसौदा तैयार करने का दिया निर्देश

चंडीगढ़, 11 फरवरी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार बलपूर्वक या धोखे से धर्म परिवर्तन के खिलाफ जल्द से जल्द एक कानून लाना चाहती है। उन्होंने अधिकारियों को धर्मांतरण रोधी कानून का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया।

गृह मंत्री ने ‘‘मसौदा समिति’’ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘‘इस कानून के लागू होने से राज्य में किसी के द्वारा बलपूर्वक, प्रलोभन, शादी का झांसा देकर या किसी अन्य अनैतिक तरीके से धर्म परिवर्तन कराने के किसी भी प्रयास को रोका जा सकेगा।’’

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान समिति द्वारा लाए गए प्रारंभिक मसौदे के सभी पहलुओं पर सावधानीपूर्वक विचार किया गया।

विज ने कहा कि अन्य राज्यों में इस विषय पर बने कानूनों का भी अध्ययन किया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय विभाग प्रशासन, राजीव अरोड़ा, सचिव, गृह-1 विभाग टी एल सत्यप्रकाश, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क और अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक मनचंदा उपस्थित थे।

पिछले साल नवंबर में, विज ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक कानून का मसौदा तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की थी। ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल भाजपा नेताओं द्वारा विवाह की आड़ में धर्म परिवर्तन का वर्णन करने के लिए किया जाता है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बलपूर्वक या धोखे से धर्मांतरण के खिलाफ एक मसौदा अध्यादेश को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद यह घोषणा की गई थी।

विज ने पहले कहा था कि हरियाणा में ‘धर्मांतरण रोधी कानून’ की रूपरेखा बनाने के लिए गठित समिति में टी एल सत्यप्रकाश, नवदीप सिंह विर्क और दीपक मनचंदा शामिल हैं।

गृह मंत्री ने तब हरियाणा विधानसभा को बताया था कि राज्य सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक कानून पर विचार कर रही है और हिमाचल प्रदेश से जानकारी मांगी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anil Vij directed the officials to draft the anti-conversion law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे