कांग्रेस के नेता द्वारा 'अनफॉलो' की अपील पर अनिल एंटनी ने ली चुटकी, बोले- "केरल में कांग्रेस के पिछड़ने का यही कारण..."

By अंजली चौहान | Published: April 12, 2023 12:37 PM2023-04-12T12:37:23+5:302023-04-12T12:39:26+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी के बेटे अनिल एंटनी जो पार्टी में कई कार्यक्रमों और अभियानों का मुख्य हिस्सा थे, उन्होंने पिछले हफ्ते बीजेपी का दामन थाम लिया।

Anil Antony took a jibe at Congress leader appeal to unfollow said This is the reason for Congress lagging behind in Kerala | कांग्रेस के नेता द्वारा 'अनफॉलो' की अपील पर अनिल एंटनी ने ली चुटकी, बोले- "केरल में कांग्रेस के पिछड़ने का यही कारण..."

फाइल फोटो

Highlightsअनिल एंटनी ने केरल कांग्रेस में गिरावट की बताई वजह अनिल एंटनी ने कहा कि कांग्रेस असलियत से कट गई है इसलिए वह पिछड़ गई है अनिल एंटनी ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ पिछले हफ्ते थाम लिया था

तिरुवनन्तपुरम: हाल ही में कांग्रेस के पूर्व नेता अनिल अंटनी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस की चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा 'अनफॉलो' किए जाने पर कांग्रेस की कमी को उजागर करते हुए तंज कसा। दरअसल, मामला उस वक्त शुरू हुआ जब अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके विरोध में उन्हें ट्विटर से अनफॉलो कर दिया और अन्य कार्यकर्ताओं से भी ऐसा करने की अपील की। इसके बाद कई नेताओं ने अनिल अंटनी को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया। 

ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता ए.के. एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के केरल में गिरावट आने की यह एक वजह है कि वह असलियत से कट चुकी है।"

उन्होंने कहा, "ठेठ कांग्रेस! आमतौर पर लोग विचारों को जानने के लिए ट्विटर पर आते हैं, हर विषय पर, इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अलग-अलग तरह के लोग क्या-क्या सोचते हैं। यह प्लेटफॉर्म उन्हें राय बनाने में मदद करता है जब आप अलग-अलग विचारों वाले सभी लोगों को अनफॉलो कर देते हो तो आप सिर्फ एक ही विचारधारा को सुनते हो, तो आप ऐसे ही माहौल में पहुंच जाते हैं, जो असलियत से कटा हुआ है... जो केरल कांग्रेस की मौजूदा हालत की एक मुख्य वजह भी है।

अपने इस पोस्ट के साथ अनिल एंटनी ने केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष टी.सिद्दीकी के पोस्ट को भी जोड़ा जिसमें उन्होंने सभी कार्यकार्ताओं से अनिल एंटनी को अनफॉलो करने की अपील की थी। 

पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी 

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी के बेटे अनिल एंटनी जो पार्टी में कई कार्यक्रमों और अभियानों का मुख्य हिस्सा थे, उन्होंने पिछले हफ्ते बीजेपी का दामन थाम लिया।

इस दौरान उन्होंने पार्टी में शामिल होने पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बहुत प्रभावित हैं।

हालांकि, उनके पिता ए.के. एंटनी ने अनिल एंटनी के इस फैसले का समर्थन नहीं किया है और वह इससे बेहद निराश है। उन्होंने एक बयान के जरिए कहा था कि अनिल का फैसला निराशाजनक है और ये गलत निर्णय है जो बेहद दर्दनाक है।  

Web Title: Anil Antony took a jibe at Congress leader appeal to unfollow said This is the reason for Congress lagging behind in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KeralaBJPकेरल