पिटाई से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: December 30, 2020 13:59 IST2020-12-30T13:59:34+5:302020-12-30T13:59:34+5:30

Angry youth committed suicide by beating | पिटाई से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या

पिटाई से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या

फतेहपुर (उप्र), 30 दिसंबर फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र में पिटाई किये जाने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शेर सिंह राजपूत ने बुधवार को बताया कि अस्ता गांव में मंगलवार शाम दलित वर्ग के धर्मपाल दिवाकर (26) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने मृत युवक के परिजनों के हवाले से बताया कि युवक दिन में अपनी बकरियां चराने जंगल गया था और वहां आम के बगीचे में कुछ पत्तियां तोड़ने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली।

एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में परिजनों की शिकायत पर नूर मोहम्मद, उसके बेटों सलमान और आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry youth committed suicide by beating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे