बठिंडा की रिफाइनरी में मजदूर की मौत के बाद गुस्साए श्रमिकों ने छह वाहनों को आग लगायी
By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:55 IST2021-11-03T19:55:01+5:302021-11-03T19:55:01+5:30

बठिंडा की रिफाइनरी में मजदूर की मौत के बाद गुस्साए श्रमिकों ने छह वाहनों को आग लगायी
बठिंडा, तीन नवंबर पंजाब के बठिंडा स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में एक ठेका मजदूर की मौत और एक अन्य मजदूर के घायल होने की घटना से गुस्साए श्रमिकों ने बुधवार को कथित तौर पर छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों में पुलिस के दो जबकि रिफाइनरी से जुड़े चार वाहन शामिल हैं।
इस घटना के बाद जिले के पुलिस बल को रिफाइनरी के मुख्य द्वार और आसपास के गांवों में तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने बताया कि कार्य के दौरान ऊंचे टावर से दो मजदूर नीचे गिर गए जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मलूजा ने कहा कि हालात काबू में हैं और शांति व्यवस्था बहाल की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।