बिहार: सीबीआई के द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ किए जाने से नाराज समर्थकों ने किया जमकर हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: March 6, 2023 05:35 PM2023-03-06T17:35:12+5:302023-03-06T17:38:31+5:30

अचानक से हुई इस कार्रवाई से पूरे राबड़ी आवास में हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता तब तक सीबीआई की टीम आवास के अंदर दाखिल हो चुकी थी।

Angry supporters created ruckus due to CBI questioning Rabri Devi | बिहार: सीबीआई के द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ किए जाने से नाराज समर्थकों ने किया जमकर हंगामा

बिहार: सीबीआई के द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ किए जाने से नाराज समर्थकों ने किया जमकर हंगामा

Highlightsअचानक से हुई इस कार्रवाई से पूरे राबड़ी आवास में हड़कंप मच गयासीबीआई छापेमारी की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में समर्थक भी राबड़ी आवास के बाहर पहुंच गएसमर्थकों ने इस दौरान सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

पटना: सीबीआई ने होलिका दहन के पहले सोमवार को लालू-राबड़ी परिवार का होश उड़ा दिया। सीबीआई की करीब 12 सदस्यीय टीम ने एक साथ 3 से 4 गाड़ियों से पटना में राबड़ी आवास पर उस समय पहुंच गई, जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधानमंडल जाने की तैयारी में थीं। उनके बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ समय पहले ही राजभवन में अल्पाहार में शामिल होने के लिए निकले थे। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी में दस्तक दे दी। अचानक से हुई इस कार्रवाई से पूरे राबड़ी आवास में हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता तब तक सीबीआई की टीम आवास के अंदर दाखिल हो चुकी थी।

उधर, सीबीआई की टीम को देख तेजप्रताप ने उन से बात की फिर दिल्ली फोन लगा कर पिता लालू प्रसाद को इस बात की जानकारी दी और बाद में वे विधानसभा के लिए रवाना हो गए। वहीं, सीबीआई छापेमारी की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में समर्थक भी राबड़ी आवास के बाहर पहुंच गए। समर्थकों ने इस दौरान सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समर्थकों के हंगामें को देखते हुए राबड़ी आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। 

वहीं, राजद नेताओं ने भाजपा पर जमकर अपनी भडास निकाली। राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सीबीआई की टीम बिना कोई सबूत के कहीं भी पहुंच जा रही है। लालू परिवार को परेशान करने की एक साजिश है। सीबीआई केंद्र सरकार के हाथों का खिलौना बन कर रह गई है। ये लोग पूर्णिया की रैली से डर गए और इन्हें मालूम चल गया कि बिहार में भाजपा का अब कोई वजूद नहीं रह गया है, इसलिए इस तरह का काम कर रहे हैं।

Web Title: Angry supporters created ruckus due to CBI questioning Rabri Devi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे