जिला जेल में दिये जा रहे भोजन से नाराज कैदियों ने हंगामा किया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 16:30 IST2021-07-15T16:30:44+5:302021-07-15T16:30:44+5:30

Angry prisoners created a ruckus over the food being provided in the district jail | जिला जेल में दिये जा रहे भोजन से नाराज कैदियों ने हंगामा किया

जिला जेल में दिये जा रहे भोजन से नाराज कैदियों ने हंगामा किया

बलिया (उप्र), 15 जुलाई जिला जेल में दिये जा रहे खाने से नाराज कैदियों ने जमकर उपद्रव किया। उग्र कैदियों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद जिला प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला जेल में बुधवार शाम कैदियों ने खाने को लेकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि उन्हें तीन माह से खाने में कद्दू की सब्जी दी जा रही है । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे कैदियों ने पथराव शुरू कर दिया ।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा भारी पुलिस बल सहित जेल परिसर में पहुंचे । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने करीब ढाई घंटे बाद आंसू गैस के गोले छोड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया ।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया तथा उन्हें वापस बैरक में भेजा । अधिकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान कैदियों ने भोजन के रूप में पिछले तीन माह से कद्दू की सब्जी देने की शिकायत की । उन्होंने कहा कि कैदियों ने अवैध वसूली को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की ।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि इस मामले में बलिया शहर कोतवाली में उप कारापाल कुंज बिहारी सिंह की शिकायत पर अज्ञात कैदियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि उप कारापाल कुंज बिहारी सिंह ने शिकायत में उल्लेख किया है कि सायंकालीन भोजन वितरण के बाद जेल को बन्द करने की प्रक्रिया चल रही थी तभी जेल के बैरक संख्या 2 ए , 2 बी , 3 ए , 3 बी व 4 में कैदियों के दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। कैदियों द्वारा पथराव किया गया तथा जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई ।

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कैदियों के दो गुटों में झगड़ा के बाद उपद्रव की घटना हुई । प्रशासन ने कैदियों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया ।

उन्होंने इस घटना में किसी के हताहत या घायल नहीं होने का दावा किया है । उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry prisoners created a ruckus over the food being provided in the district jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे