प्रीतम मुंडे को मंत्रिपरिषद् में स्थान न मिलने से नाराज बीड जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: July 11, 2021 17:20 IST2021-07-11T17:20:16+5:302021-07-11T17:20:16+5:30

Angry over Pritam Munde not getting a place in the Council of Ministers, BJP workers of Beed district resigned | प्रीतम मुंडे को मंत्रिपरिषद् में स्थान न मिलने से नाराज बीड जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

प्रीतम मुंडे को मंत्रिपरिषद् में स्थान न मिलने से नाराज बीड जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बीड (महाराष्ट्र), 11 जुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद् के विस्तार के बाद महाराष्ट्र के बीड जिले से सांसद प्रीतम मुंडे खडे को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के 20 से अधिक स्थानीय पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। एक स्थानीय नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीड जिला परिषद् और पंचायत समिति के साथ अंबाजोगाई के भाजपा पार्षद, इस्तीफा सौंपने के लिए मुंबई निकल पड़े हैं। नेता ने कहा कि पिछले दो दिन में जिन्होंने इस्तीफा दिया है, उनमें बीड जिला परिषद का एक सदस्य और पंचायत समिति का एक सदस्य शामिल है।

इसके अलावा भाजपा जिला महासचिव, युवा इकाई के अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष और भाजपा युवा इकाई के जिला उपाध्यक्ष ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मास्के को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

भाजपा बीड जिला महासचिव सरजेराव टांडले ने कहा, “प्रीतम मुंडे को कैबिनेट में जगह मिलने वाली थी, लेकिन अंतिम समय में उनका नाम हटा दिया गया। भाजपा के हजारों कार्यकर्ता प्रीतम मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल होते देखना चाहते थे। जब उनका नाम अंतिम सूची में नहीं आया तो उनका सपना टूट गया। मैं इसके विरोध में पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

हालांकि, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव पंकजा मुंडे ने अपनी बहन और सांसद प्रीतम मुंडे खडे को मंत्रिपरिषद में शामिल न किये जाने से नाराज होने की खबरों का खंडन किया है। इससे पहले पंकजा ने यह भी कहा था कि उन्हें विश्वास है कि प्रीतम को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा।

पंकजा ने स्पष्ट किया था कि पार्टी द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय उन्हें और उनकी बहन को स्वीकार्य होगा क्योंकि वे पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता हैं। इस बीच, सूत्रों से पता चला है कि पंकजा मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी और उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry over Pritam Munde not getting a place in the Council of Ministers, BJP workers of Beed district resigned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे