नगालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने असम राइफल्स के शिविर में की तोड़फोड़
By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:23 IST2021-12-05T18:23:12+5:302021-12-05T18:23:12+5:30

नगालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने असम राइफल्स के शिविर में की तोड़फोड़
कोहिमा, पांच नवंबर नगालैंड के मोन जिले में गुस्साई भीड़ ने रविवार दोपहर असम राइफल्स के शिविर और कोन्याक यूनियन के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में 13 आम नागरिकों की मौत के बाद हालात नाजुक बने हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए 13 लोगों की मौत में शामिल सुरक्षा बलों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की।
तोड़फोड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है, जबकि प्राधिकारियों ने जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अभी यह पता नहीं चला है कि क्या तोड़फोड़ की इन घटनाओं में कोई हताहत हुआ है। जिला प्राधिकारियों और स्थानीय पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
सुरक्षाबलों के अभियान में 11 लोग घायल भी हो गए जबकि एक जवान भी मारा गया। सेना ने आम नागरिकों की मौत पर ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दिए हैं और इस घटना पर गहरा खेद जताया है।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि म्यांमा की सीमा से लगते मोन जिले में विश्वसनीय खुफिया सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया था कि इलाके में उग्रवादी आ सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।