मंदसौर मंडी में लहसुन के कम दाम मिलने से नाराज किसान ने लगाई उपज में आग
By भाषा | Updated: December 19, 2021 21:41 IST2021-12-19T21:41:20+5:302021-12-19T21:41:20+5:30

मंदसौर मंडी में लहसुन के कम दाम मिलने से नाराज किसान ने लगाई उपज में आग
मंदसौर, 19 दिसंबर मध्य प्रदेश के मंदसौर की कृषि उपज मंडी में लहसुन की सही कीमत नहीं मिलने से नाराज एक किसान ने कथित तौर पर अपनी उपज में आग लगा दी।
मंडी निरीक्षक जगदीश बाबर ने रविवार को बताया कि मंदसौर कृषि उपज मंडी समिति में शनिवार को एक किसान ने लहसुन की अपनी उपज का बढ़िया भाव नहीं मिलने से नाराज होकर करीब 50-60 किलोग्राम लहसुन में आग लगा दी। किसान की पहचान उज्जैन निवासी शंकर सिंह के रुप में हुई है।
बाबर ने बताया कि गुणवत्ता खराब होने से किसान का लहसुन लगभग 1,400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से नीलाम किया गया। उसी दिन मंडी में आठ हजार बोरी लहसुन की आवक हुई जो गुणवत्ता के हिसाब से 1,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बिका। वहीं औसत गुणवत्ता वाला लहसुन 2,500 रुपये से लेकर 5,500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बेचा गया।
दूसरी तरफ, किसान ने संवाददाताओं से बातचीत में 150 किलोग्राम लहसुन में आग लगाने का दावा करते हुए कहा कि इसकी खेती में ढाई लाख रुपये खर्च हुए थे जबकि उसे सिर्फ एक लाख रुपये मिल रहे थे।
मंडी के एक अधिकारी ने यशोधर्मन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि किसान की फसल जलाने की घटना पूर्व-नियोजित थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।