दिल का दौरा पड़ने के बाद गुजरात विस के अध्यक्ष त्रिवेदी की ‘एंजियोप्लास्टी’
By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:39 IST2021-04-06T20:39:17+5:302021-04-06T20:39:17+5:30

दिल का दौरा पड़ने के बाद गुजरात विस के अध्यक्ष त्रिवेदी की ‘एंजियोप्लास्टी’
अहमदाबाद, छह अप्रैल गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं।
अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी किए एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गांधीनगर में रहने वाले 66 वर्षीय त्रिवेदी के सीने में दर्द की शिकायत करने के बाद सोमवार रात उन्हें शहर के ‘यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ ले जाया गया था।
अस्पताल ने बयान में बताया कि, जांच करने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि उनके सीने में दर्द दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो रहा है और फिर उसके बाद चिकित्सकों ने उनकी ‘एजियोप्लास्टी’ की। इसमें कहा गया कि अब वह खतरे से बाहर हैं।
‘एंजियोप्लास्टी’ चिकित्सा प्रक्रिया संकीर्ण या बाधित हृदय धमनियों को चौड़ा करने के लिए की जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।