दिल्ली सचिवालय के बाहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:11 IST2021-09-07T17:11:35+5:302021-09-07T17:11:35+5:30

दिल्ली सचिवालय के बाहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
नयी दिल्ली, सात सितंबर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि और कोविड-19 कर्मियों के रूप में मान्यता देने की मांग को लेकर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस सुरक्षा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मिलने पहुंचा।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ''हम वेतन में वृद्धि चाहते हैं। हम महामारी के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हममें से कुछ लोग संक्रमित भी हुए हैं। हम अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के रूप में मान्यता चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।