तेलंगाना के कृष्णा बेसिन जलाशयों से पानी खींचे जाने की प्रधानमंत्री से शिकायत करेगा आंध्र प्रदेश

By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:33 IST2021-06-30T22:33:02+5:302021-06-30T22:33:02+5:30

Andhra Pradesh to complain to PM about water being drawn from Telangana's Krishna Basin reservoirs | तेलंगाना के कृष्णा बेसिन जलाशयों से पानी खींचे जाने की प्रधानमंत्री से शिकायत करेगा आंध्र प्रदेश

तेलंगाना के कृष्णा बेसिन जलाशयों से पानी खींचे जाने की प्रधानमंत्री से शिकायत करेगा आंध्र प्रदेश

अमरावती, 30 जून आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने कृष्णा बेसिन के जलाशयों से कथित रूप से पानी निकालकर जल विद्युत उत्पादन पर काम करने लेकर बुधवार को तेलंगाना सरकार की आलोचना की।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से शिकायत करने का निर्णय लिया गया।

राज्य के जल संसाधन मंत्री पी अनिल कुमार ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नदी जल वितरण के मुद्दे पर तेलंगाना सरकार के व्यवहार में खामियां पाई हैं।

उन्होंने तेलंगाना के मंत्रियों द्वारा आंध्र प्रदेश के बारे में कथित रूप से अशोभनीय भाषा इस्तेमाल किये जाने पर भी आपत्ति जतायी।

अनिल कुमार ने कहा, ''आंध्र प्रदेश सरकार नियमों के अनुसार और राज्य को आवंटित जल का इस्तेमाल कर सिंचाई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इस संबंध में हमारे खिलाफ शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि तेलंगाना इसे एक मुद्दा बनाना चाह रहा है।''

मंत्री ने कहा कि पोथिरेड्डीपाडु से 44,000 क्यूसेक पानी की पूरी मात्रा तभी ली जा सकती है जब श्रीशैलम में जल स्तर 881 फीट तक पहुंच जाए। हालांकि तेलंगाना 800 फुट के स्तर पर छह टीएमसी फुट पानी ले सकता है।

उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश कृष्णा नदी का बाढ़ का पानी नहीं खींच पाया है क्योंकि जल स्तर केवल 15-20 दिनों में 881 फीट 885 फीट तक पहुंचने वाला है।

अनिल कुमार ने कहा, ''जब तक लिफ्ट नहीं लगाई जातीं, तब कम समय में पूरी मात्रा में पानी खींचना संभव नहीं है।''

मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के बारे में कथित रूप से मौखिक हमला करने के लिए तेलंगाना के मंत्रियों की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन सिंचाई की मांगों पर आधारित है और इसपर कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड (केआरएमबी) की आपत्ति के बाद भी तेलंगाना जल विद्युत पैदा कर अवैध कार्य कर रहा है।

अनिल कुमार ने कहा, "राज्य मंत्रिमंडल ने इस गतिविधि की निंदा की है और हमारी सरकार हर तरह से उनके कार्यों का जवाब देगी। यदि आवश्यक हो तो हम केआरएमबी के तहत परियोजनाओं को लाने के लिए तैयार हैं।"

उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना बिना अनुमति के पलामुरु, डिंडी, नेट्टमपाडु जैसी विभिन्न परियोजनाओं का विस्तार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केआरएमबी को लिखेगी कि कैसे तेलंगाना अवैध रूप से बिजली उत्पादन कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh to complain to PM about water being drawn from Telangana's Krishna Basin reservoirs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे