आंध्र प्रदेशः विशेष दर्जा के लिए वाईएसआर कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
By भाषा | Updated: April 1, 2018 03:55 IST2018-04-01T03:55:31+5:302018-04-01T03:55:31+5:30
विशेष दर्जा: वाईएसआर कांग्रेस के जगन रेड्डी ने ताजा कार्ययोजना घोषित की

आंध्र प्रदेशः विशेष दर्जा के लिए वाईएसआर कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
अमरावती, 31 मार्चः वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए एक नयी कार्ययोजना घोषित करते हुए आज कहा कि पार्टी सांसद न केवल इस्तीफा देंगे बल्कि संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन नयी दिल्ली में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के सांसद बजट सत्र के आखिरी दिन नयी दिल्ली में आंध्र भवन तक मार्च करेंगे और राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।’’
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को लिखी चट्ठी, 'एनडीए छोड़ने का फैसला एकतरफा और दुर्भाग्यपूर्ण'
जगन ने चल रही अपनी पदयात्रा के तहत गुंटूर के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे आंध्र प्रदेश में छात्रों द्वारा उनके विश्वविद्यालय परिसरों, पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों तथा युवाओं एवं अन्य वर्गों द्वारा क्रमिक अनशन किये जाएंगे। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जगन ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ‘‘नाटक कर रहे हैं जो उन्हें‘ एंटी हीरो’ श्रेणी में आस्कर पुरस्कार दिला सकता है।’’