लाइव न्यूज़ :

Andhra pradesh rajya sabha election: रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीनियर ग्रुप प्रेसीडेंट परिमल नाथवानी सहित चार होंगे YSR कांग्रेस के प्रत्याशी, TDP को झटका

By भाषा | Updated: March 9, 2020 20:27 IST

वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उम्मारेड्डी वेंकटेश्वरलु ने बताया कि द्विवार्षिक राज्यसभा में चुनाव में उप मुख्यमंत्री पी.सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपीदेवी वेंकट रमना और रियल एस्टेट कारोबारी अल्ला अयोध्या रमी रेड्डी पार्टी के अन्य प्रत्याशी होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपरिमल मौजूदा समय में झारखंड से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य हैं और नौ अप्रैल को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।नाथवानी ने आंध्र प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और पार्टी को धन्यवाद दिया।

अमरावतीः आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य की चार राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को परिमल नाथवानी सहित चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

परिमल मौजूदा समय में झारखंड से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य हैं और नौ अप्रैल को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उम्मारेड्डी वेंकटेश्वरलु ने बताया कि द्विवार्षिक राज्यसभा में चुनाव में उप मुख्यमंत्री पी.सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपीदेवी वेंकट रमना और रियल एस्टेट कारोबारी अल्ला अयोध्या रमी रेड्डी पार्टी के अन्य प्रत्याशी होंगे।

नाथवानी ने आंध्र प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और पार्टी को धन्यवाद दिया। उम्मरेड्डी वेंकटेश्वरलु द्वारा राज्यसभा के लिए नाथवानी के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं आंध्र प्रदेश के लिए लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री जगन से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस मौके पर अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत अंबानी और नाथवानी भी थे। नाथवानी आरआईएल के सीनियर ग्रुप प्रेसीडेंट हैं। नाथवानी की उपस्थिति के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बंद कमरे में हुई यह बैठक राजनीतिक थी। इस बैठक के बारे में वाईएसआर कांग्रेस ने कोई बयान नहीं दिया लेकिन बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अंबानी के साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी राज्य सरकार की योजनाओं में रिलायंस के सहयोग पर चर्चा की।

हालांकि, पार्टी ने सोमवार को उन कायासों से इनकार किया कि नाथवानी को भाजपा की ओर से राज्यसभा की सीट दी गई है। उम्मारेड्डी ने कहा कि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने राज्य विधानसभा परिषद को खत्म करने का फैसला किया है और पार्टी ने दो राज्यसभा सीटें बोस और रमना को दिया है क्योंकि पार्टी गठन के वक्त से ही वे जगन के साथ हैं।

उल्लेखनीय ही कि रमना को 2012 में किसी चीज के बदले में किसी को फायदा पहुंचाने के मामले में जगन के साथ गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत मिली। आंध्र प्रदेश विधान परिषद के भंग होने के बाद बोस और रमना को मंत्रिमंडल छोड़ना पड़ता। आंध्र प्रदेश की कुल 11 राज्यसभा सीटों में चार सीटें मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के बाद नौ अप्रैल को खाली हो रही हैं।

आंध्र प्रदेश विधानसभा में वाईएसआर कांग्रेस के अपने 151 सदस्य हैं और तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना के तीन बागी विधायक का उसे समर्थन हासिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस आसानी से चारों सीटों पर जीत दर्ज कर लेगी। इसके साथ ही राज्यसभा में पार्टी के सदस्यों की संख्या दो से बढ़कर छह हो जाएगी। चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 मार्च है और जरूरत पड़ने पर 26 मार्च को मतदान होगा। 

तेदेपा के विधान पार्षद ने पार्टी छोड़ी, वाईएसआर कांग्रेस में शामिल

आंध्र प्रदेश विधान परिषद सदस्य और पूर्व मंत्री डोक्का माणिक्य वाराप्रसाद ने तेलुगु देशम पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो गये । विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले डोक्का ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वाईएसआरसी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गये।

डोक्का ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जगन जिस विकास के एजेंडे को चला रहे हैं मैं उसका हिस्सा बनने के लिए वाईएसआरसी में शामिल हो रहा हूं ।’’ तेदेपा के एक पूर्व विधायक एस ए रहमान भी जगन की उपस्थिति में वाईएसआरसी में शामिल हो गये। रहमान ने दिसंबर में पार्टी छोड़ी थी । 

 

टॅग्स :आंध्र प्रदेश निर्माण दिवसवाई एस जगमोहन रेड्डीमुकेश अंबानीरिलायंसवाईएसआर कांग्रेस पार्टीकांग्रेसझारखंडसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

कारोबारJeyandran Venugopal: फ्लिपकार्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव जयंद्रन वेणुगोपाल रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बने सीईओ

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत