आंध्र प्रदेशः कुरनूल की खदान में जोरदार धमाके से अबतक 11 मजदूरों की मौत, चार की हालत नाजुक

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 3, 2018 11:39 PM2018-08-03T23:39:06+5:302018-08-04T05:38:30+5:30

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। टीडीपी नेता नारा लोकेश ने ट्वीट में कहा, 'कुरनूल जिले के अलुरू में हाथी बेलगल की पत्थर खदान में हुए धमाके से बेहद दुखी हूं जिसमें कई जानें चली गईं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।'

Andhra Pradesh Kurnool stone quarry Blast Updates: atleast nine killed | आंध्र प्रदेशः कुरनूल की खदान में जोरदार धमाके से अबतक 11 मजदूरों की मौत, चार की हालत नाजुक

आंध्र प्रदेशः कुरनूल की खदान में जोरदार धमाके से अबतक 11 मजदूरों की मौत, चार की हालत नाजुक

कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 3 अगस्तः पत्थर की एक खदान में हुए जोरदार धमाके से वहां काम कर रहे 11 मजदूरों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन ने घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसा शुक्रवार रात कुरनूल जिले के अलुरु मंडल में हुआ। हादसे के वक्त 6 मजदूरों की मौत हुई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पांच अन्य मजदूरों की भी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक जे गोपीनाथ के मुताबिक पीड़ित बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मजदूर हैं जो यहां पत्थर तोड़ने और उन्हें ट्रकों में लादने का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया, 'हमने पांच शव निकाल लिए हैं। छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। बाकि चार मजदूरों को भी निकाले की कोशिश जारी है।'


अलुरू के विधायक जी जयराम ने बताया कि धमाका इतना भीषण था कि 40 किमी दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी। उन्होंने बताया, 'ये खदान दो गांव के बीच स्थित है। इस हादसे में कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो सकती है। धमाके के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। धमाके की वजह से आस-पास के कई घरों में दरार पड़ गई है।' जयराम ने मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। टीडीपी नेता नारा लोकेश ने ट्वीट में कहा, 'हाथी बेलगल की पत्थर खदान में हुए धमाके से बेहद दुखी हूं जिसमें कई जानें चली गईं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Andhra Pradesh Kurnool stone quarry Blast Updates: atleast nine killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे