आंध्र प्रदेश: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हुई थी महिला की मौत, परिवार को दिया गया 50 लाख रुपये मुआवजा

By विनीत कुमार | Updated: February 11, 2021 16:04 IST2021-02-11T14:45:57+5:302021-02-11T16:04:16+5:30

आंध्र प्रदेश में एक वॉलंटियर की मौत कोरोना की वैक्सीन लगावाने के कुछ दिन बाद हो गई थी। अब उसके परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि महिला की मौत वैक्सीन की वजह से हुई या कोई और कारण है।

Andhra Pradesh govt gives Rs 50 lakh for woman who died after covid vaccine | आंध्र प्रदेश: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हुई थी महिला की मौत, परिवार को दिया गया 50 लाख रुपये मुआवजा

आंध्र प्रदेश: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मौत, मिला मुआवजा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआंध्र प्रदेश का मामला, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हुई थी 28 साल की महिला की मौतरिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई थीललिता ने 8 अन्य लोगों के साथ कोरोना की वैक्सीन ली थी, सभी में सिरदर्द और बुखार जैसे लक्षण आए थे

आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हुई मौत पर एक वॉलंटियर के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया है। पी. ललिता नाम की इस वॉलंटियर की मौत के बाद उनके रिश्तेदार के खाते में पैसे जमा करवाए गए हैं।

न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि अधिकारी अभी इस बात की पुष्टि करने में जुटे हैं कि क्या वॉलंटियर की मौत कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद हुई है या इसका कुछ कारण और है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख सचिव, राजस्व, ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शाखा प्रबंधक, (वेलागापुदी में आंध्र प्रदेश सचिवालय शाखा) को एक चेक भेजा और फंड ट्रांसफर करने के लिए कहा। यह पैसे श्रीकाकुलम जिले में आर. वासुदेव राव के बैंक खाते में जमा कराई गई है जो वॉलंटियर के रिश्तेदार हैं।

ललिता 28 साल की थी और उन्होंने रविवार को 8 अन्य लोगों के साथ कोरोना की वैक्सीन ली थी। सभी में सिरदर्द और बुखार जैसे लक्षण सामने आए थे हालांकि, ललिता की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और बाद में मौत हो गई। वे अपने पीछे अपने पति और 8 साल के बेटे को छोड़ गई हैं।

ललिता की मौत के बाद मंत्री सेदिरी अपाला राजू ने कम्यूनिटी अस्पताल का दौरा किया था। साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी बात की और तत्काल दो लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की थी।

आंध्र प्रदेश हेल्थ कमिश्नर कटामानेनी भास्कर ने बुधवार को बताया कि राज्य में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने की शुरुआत शनिवार से कर दी जाएगी।

बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कह चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई गंभीर साइडिफेक्ट की बात सामने नहीं आई है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा था, 'वैक्सीन लेने वाले कुछ लोगों की मौत की जानकारी मिली है। हालांकि, ये अभी साबित नहीं हो सका है कि मौत वेक्सीन के कारण हुई। मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं।'

Web Title: Andhra Pradesh govt gives Rs 50 lakh for woman who died after covid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे